विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा 3 फरवरी को भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक-शिक्षा विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भोपाल के 35 शिक्षा महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री के. एन. रघुनंदन जी(राष्ट्रीय सह -संगठन मंत्री विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान),प्रो. रविन्द्र कान्हेरे (चैयरमेन फीस एवं प्रवेश नियामक आयोग मध्यप्रदेश),डॉ शशिरंजन अकेला (प्रदेश संयोजक विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मध्यप्रदेश),डॉ रामकुमार भावसार(प्रान्त प्रमुख विद्या भारती मध्यभारत)उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार द्वारा 5-6मार्च 2021 को भोपाल में आयोजित होने वाले शिक्षक-शिक्षा विषयक राष्ट्रीय सेमिनार की वेबसाइट को लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम को श्री के .एन. रघुनंदन जी ,श्री इन्दर सिंह परमार जी प्रो. रविन्द्र कान्हेरे जी एवं डॉ शशिरंजन अकेला ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक शिक्षा के प्रावधानों के अनुवर्तन में आने वाली चुनौतियों एवं शिक्षक शिक्षा के पाठ्यक्रम,गवर्नेंस, इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम, बहुविषयक शिक्षक शिक्षा एवं अन्य जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे एवं सुझाव दिए।