हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
Happy Hindi Day. Hindi Day is observed every year on 14 September. On 14th September 1949, Hindi was declared as the official language in the Constituent Assembly. After this decision, from 1953, September 14, is celebrated as Hindi Day every year on the behest of Rashtrabhasha Prachar Samiti to spread Hindi in every region.