बरगढ़ जिले के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालयों के पूर्व छात्रों को एक साथ लाने और विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन करने के लिए विद्या भारती संगठन के तहत आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगढ़ (ओडिया बिभाग) में बरगढ़ जिला स्तरीय पूर्व छात्र समूह का एक जिला टोली गठन किया गया। बैठक में शिक्षा के रूप में सेवा के प्रति संगठन के लक्ष्यों, मूल्यों और मजबूत दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। इस समूह के माध्यम से जिले के पूर्व छात्र एक साथ आएंगे और सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विकास समिति, ओडिशा के पूर्व छात्र सँयोजक श्री देबेंद्र कुमार पटनायक, बरगढ़ विभाग निरीक्षक श्री गुप्तेश्वर थानापति, बरगढ़ जिले के विभिन्न सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालयों के प्राचार्य, गुरुजी-गुरुमा और पूर्व छात्र उपस्थित थे। शिक्षा विकास समिति, ओडिशा पश्चिम संभाग समिति के कोषाध्यक्ष श्रीयुत शिव प्रसाद बाघ ने नवगठित टोली के सदस्यों के नाम व पदों की घोषणा की तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, जिसकी शुरुआत 1952 में गोरखपुर में प्रथम "सरस्वती शिशु मंदिर" योजना के साथ 1977 में हुई थी, अब देश के सबसे बड़े शैक्षिक संगठन के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में देश में 12,754 विद्यालय के माध्यम से 32 लाख से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्या भारती के 65 लाख से अधिक पूर्व छात्र हैं जिन्होंने विश्व के हर कोने में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। विद्या भारती पोर्टल पर 10 लाख से अधिक पूर्व छात्र पंजीकृत हैं। जो एक बृहत संगठन के रूप में देश के सामाजिक पुनर्निर्माण के क्षेत्र में क्रांति लाने में सक्षम है तथा यह पूर्व छात्र परिषद् �