पूर्व छात्र सम्मेलन*
सरस्वती विद्या मंदिर पचोर
हमारे जीवन का उद्देश्य समाज सेवा हो:-शर्मा
पचोर।उक्त बात नगर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त के संघठन मंत्री श्री हितानन्द जी शर्मा ने कही।संघठन मंत्री ने सम्मेलन में उपस्तिथ पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज जिन चुनौतियों से गुजर रहा है, उन चुनौतियों का सामना करने एवं समाज को स्वस्थ बनाने में सामाजिक सेवा कार्यों में हमारी भूमिका होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सेवा कार्यों में विद्या भारती के पूर्व छात्रो को सहयोगी बनना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने भी अपने छात्र जीवन में प्राप्त अनुभवों को साझा किया ।कार्यक्रम में विद्या भारती ग्रामीण शिक्षा मध्य भारत प्रांत के प्रांत प्रमुख श्री रुपेश जी विश्वकर्मा ,राजगढ़ विभाग के विभाग समन्वयक श्री चंद्र हंस जी पाठक ,विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री मोहन जी जयसवाल, विद्यालय संचालन समिति के उपाध्यक्ष श्री श्रीनाथजी जुलानिया विद्यालय की पूर्व दीदी श्रीमती शकुंतला शर्मा ,श्रीमती बबीता सक्सेना, पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता एवं पूर्व आचार्य श्री भगवान सिंह मीणा ,श्री दिलीप जी कुशवाह,श्री बृजमोहन गुर्जर एवं लगभग 250 पूर्व छात्र सम्मिलित हुए ।अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री गोविन्द कारपेन्टर ने कराया।कार्यक्रम का संचालन दामोदर गुर्जर ने किया एवं आभार श्री यशवंत गुर्जर ने व्यक्त किया