fbpx Online Alumni meet by Punjab school | VB Portal

Online Alumni meet by Punjab school

online alumni meet by punjab school
reply Share
location_on Amritsar,Punjab
edit

Vidya Bharati Purv Chatra Parishad of Madhav Vidya Niketan Sen. Sec. School, Amritsar was held Via Google Meet on 2nd Nov'2020. Among the details discussed, all alumni pledged to increase registration in Vidya Bharati alumni portal.

पूर्व छात्र परिषद प्रांत स्तर की बैठक का आयोजन दिनांक 2 नवंबर 2020 शाम 6:00 बजे ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से किया गया।बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया पूर्व छात्र परिषद के प्रांत स्तर के सदस्यों का परिचय हुआ।बैठक की अधयक्षता पूवॆ छात्र परिषद के प्रांत प्रभारी श्री जितेंद्र शर्मा जी कर रहे थे। इस बैठक में सह प्रभारी श्री विनोद जी फतेहगढ़ चूड़ियां के प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह जी और माधव विद्या निकेतन के प्रिंसिपल श्रीमती रीना ठाकुर जी उपस्थित थे। इस बैठक में श्री विनोदजी ने कहा किविद्या भारती पूर्व छात्र परिषद पोर्टल पर पूर्व छात्रों का पंजीकरण कार्य की गति बहुत ही धीमी है। समयबद्ध सीमा में कार्य को पूरा करने के लिए निम्नलिखित जानकारी-

*विद्यालय स्तर पर पूर्वछात्र परिषद प्रमुख /सह प्रमुख आचार्या/आचार्य तय करना ,तथा नाम

*विद्यालय स्तर पर पूर्वछात्र परिषद के कुल विद्यार्थी संख्या ( पासआऊट विद्यार्थी तथा मध्य में विद्यालय को छोडकर गए विद्यार्थीयों सहित,आंकड़ा)

*विद्या भारती पोर्टल पर पंजीकृत पूर्वछात्रों की संख्या ?.

* विद्यालय की वर्तमान विद्यार्थियों की संख्या ?

*विद्या भारती पोर्टल पर पंजीकृत वर्तमान विद्यार्थी संख्या ?.

*सत्र अनुसार -- संयोजक और सह संयोजक का नाम

*व्यवसाय वर्गीकरण ---------?.(जैसै कि डॉक्टर, वकील ,सी. आदि व्यवसाय)

*व्यवसाय टोलियों का निर्माण टोली संख्या ?

*टोली के संयोजक , सह संयोजक तय करना , संयोजक के नाम ?.

* विद्यालय स्तर पर विद्या भारती पूर्वछात्र परिषद की बैठकें का विवरण

* विद्यालय की पूर्व आचार्य /आचार्या की संख्या ?.

* विद्या भारती पोर्टल पर पंजीकृत पूर्व आचार्य की संख्या ? .

*विद्यालय में वर्तमान आचार्यों की संख्या ?.

विद्या भारती पोर्टल पर पंजीकृत वर्त्तमान आचार्य/ आचार्यों की संख्या ?.

उपरोक्त कार्य को शीध्र पूरा करके जानकारी प्रांत प्रभारी श्री जितेंद्रj शर्मा जी प्रधानाचार्य ,स्वामी शिवानंदा सर्वहितकारी विद्या मंदिर मोरिंडा तथा सह प्रांत प्रभारी श्री विनोद कुमार जी, प्रधानाचार्य बावा नागा सर्वहितकारी विद्या मन्दिर घरोटा को शीघ्र भेजने का कष्ट करें।श्री जितेन्द्र जी ने कहा कि SG P परीक्षा में अधिकतम पूर्व छात्र स्वयं से जुड़े होने चाहिए।श्री जितेंद्र जी ने यह भी कहा कि हर स्कूल में दिवाली के आसपास पूर्व छा