fbpx Members of Vidya Bharati school from Nagaur, Rajasthan donate winter clothes | VB Portal

Members of Vidya Bharati school from Nagaur, Rajasthan donate winter clothes

members of vidya bharati school from nagaur, rajasthan donate winter clothes
reply Share
location_on Nagaur, Rajasthan
edit

पूर्व छात्र परिषद,शारदा बाल निकेतन,नागौर द्वारा तेलीनाडा स्थित महादेव मंदिर परिसर में सेवा बस्ती के भैया बहिनों को गर्म स्वेटर वितरण का का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल जोशी एवम परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर जांगीड़ ने भारत माता के दिव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।नंदलाल जी ने भैया बहनों से पढ़ लिखकर जीवन में आगे बढ़ने का आव्हान किया और भारत माता की सेवा करने का संकल्प दिलाया।उन्होंने बताया कि समाज मुक्त हस्त से योग्य लोगों की सेवा सहायता करने के लिए तैयार है। सेवा बस्ती के भैया बहिनों की आधारभूत सुख सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में विद्या भारती के पूर्व छात्र सदैव तैयार रहतें हैं।ये पूर्व छात्र विद्यालय में प्राप्त संस्कारों की सुरभि को समाज जीवन में बिखेरते हैं। उन्होंने सेवा बस्ती के भैया बहिनों को सदैव बड़ों को प्रणाम करने,प्रभु का स्मरण करने,अध्ययन करने,माता पिता की सेवा करने,गौ,गंगा,प्रकृति का सम्मान करने की सीख दी।परिषद के संरक्षक पंकज जोशी ने बताया कि परिषद की प्रेरणा से विद्यालय के सत्र 1987-88 के पूर्व छात्र प्रदीप कांकरिया के अर्थ सौजन्य से आज का यह परम पुनीत सेवा का प्रकल्प संपन्न हुआ है।इसके अंतर्गत 40 भैया बहिनों को गर्म स्वेटर प्रदान किए गए।परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. पवन परिहार ने बताया कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा पूर्व छात्र परिषद बन गया है।वर्तमान में 4 लाख से भी अधिक पूर्व छात्र विश्व भर में परिषद में पंजीकृत हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।सेवा,संस्कार,सहयोग और समर्पण का भाव मन में धारण कर ये पूर्व छात्र अनेक सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र निर्माण के श्रेष्ठ कार्य में लगे हैं।स्वेटर वितरण के इस कार्यक्रम में विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के सेवा प्रमुख रूद्रकुमार शर्मा,प्रांतीय संगीत प्रमुख मेघराज राव,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगेलाव केवरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और आदर्श शिक्षण संस्थान के व्यस्थापक हनुमान सिंह देवड़ा,पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संयोजक शरद कुमार जोशी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत फौजी भंवर जी पुनिया ने किया।भैया बहिनों ने देशभक्ति गीत"चंदन है इस देश की माटी"का दोहरान किया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर जांगीड़ ने आभार प्रकट किया।