fbpx Blankets distributed by Vidya Bharati alumni | VB Portal

Blankets distributed by Vidya Bharati alumni

blankets distributed by vidya bharati alumni
reply Share
location_on Nagaur, Rajasthan
edit

विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक,नागौर की पूर्व छात्र परिषद ने आदर्श शिक्षण संस्थान नागौर द्वारा संचालित स्वामी रामकृष्ण परम हंस बाल संस्कार केंद्र गांछा बस्ती नागौर में गर्म कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया।परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर जांगीड़ ने बताया कि परिषद की प्रेरणा से 1998 बैच के पूर्व छात्र मनोज बैद के अर्थ सहयोग से संस्कार केंद्र के भैया बहिनों और उनके परिवार जनों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कम्बल का वितरण सेवा प्रकल्प के अंतर्गत किया गया।परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. पवन परिहार ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद आज संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक पंजीकृत पूर्व छात्रों का समूह बन गया है यह अपने आप में एक विश्वस्तरीय कीर्तिमान है।

आज विद्या भारती के 3 लाख 85 हजार से भी अधिक पंजीकृत पूर्व छात्र परिषद से जुड़े हुए हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ती चली जा रही है।प्रत्येक विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद सेवा, संस्कार,सहयोग,समर्पण के सिद्धांतों पर चलते हुए पर्यावरण,चिकित्सा सेवा,रक्त दान,निर्धन और ज़रूरत मंद छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करवाने,नशा मुक्ति सरीखे अनेक प्रकल्पों का संचालन करती है।इस अवसर पर विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के सेवा प्रमुख रूद्रकुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व छात्र हमारी संचित निधि है।हमें अपने पूर्व छात्रों पर गर्व है।अपने पूर्व छात्रों को समाज जीवन में उच्च शिखर पर चढ़ता देख हमें गर्व होता है साथ ही संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समाज के निचले तबके के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनके द्वारा किया गया समर्पण प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम में कुल 25 परिवारों को कम्बल वितरण किया गया।कार्यक्रम में नीरज बैद और पवन सारस्वत भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन पूर्व छात्र परिषद के सक्रिय सदस्य व संस्कार केंद्र के आचार्य विनोद कुमार जोशी ने किया।

Alumni Council of Vidya Bharati School, Sharda Bal Niketan Higher Secondary, Nagaur, conducted a blanket distribution program.