विद्या भारती दीपावली उत्सव -2020
'खुशियां बांटने से बढ़ती हैं।'
गुरु दक्षिणा - पूर्व छात्रों का प्रयास
आज श्री मद भगवदगीता स्कूल कुरुक्षेत्र(हरियाणा) के पूर्व शिक्षक स्व कुलभूषण कालड़ा जी के अनाथ नाती-नातिन के घर गए ।
पूर्व छात्रों की ओर से दीपावली पर मिठाई, नए कपड़े, फल, जूस, बिस्किट, दीये, मोमबत्ती भेंट की।
दोनो बच्चों से उनकी पढ़ाई की भी चर्चा की। दोनो बच्चों के साथ दीप प्रज्वलन किया और 5 दीपक- 5 संकल्प(देश,सैनिक, किसान,विद्यालय और कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान) भी बताया।
आज पूर्व छात्र डॉ पंकज शर्मा, श्री जंगबहादुर सिंगला, श्री कुलदीप चोपड़ा जी, श्री अनिल पृथी जी रहे।
पूर्व छात्रों के सहयोग से नया घर बिल्कुल तैयार हो गया है। 4 कमरे, 2 रसोई, 1 दुकान बन गई।
Alumni of SMB Gita, Kurukshetra visited the orphaned children of ex teacher on the occasion of Diwali and shared gifts