fbpx Acharya Samman Ceremony held in Jharkhand school | VB Portal

Acharya Samman Ceremony held in Jharkhand school

acharya samman ceremony held in jharkhand school
reply Share
location_on Lohardaga, Jharkhand
edit

पुरातन छात्रों द्वारा आचार्य सम्मान समारोह -2020
----------------------------------------
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आज दिनांक 11.11.2020 को पुरातन छात्रों द्वारा आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय के संरक्षक  श्री कृष्णा प्रसाद जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना  रखी ।विद्यालय से स्थानांतरित एवं सेवानिवृत्त आचार्य एवं प्रधानाचार्य तथा पुरातन छात्र एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित रहे। इस विद्यालय  के पूर्व आचार्य श्री वैद्यनाथ राणा जी ने अपने कार्यकाल का अनुभव प्रस्तुत किया और वर्तमान चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया । पूर्व छात्र  नितिन मित्तल एवं उत्तम कुमार ने अपने छात्र जीवन का अनुभव एवं वर्तमान कार्य क्षेत्र एवं दायित्व का प्रस्तुतीकरण किया । इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा एवं पूर्व सचिव शिव शंकर सिंह जी ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह जी ने अपना आशीर्वचन प्रस्तुत करते हुए समाज जीवन में सहयोग करते हुए सेवा समर्पण भाव की प्रासंगिकता पर विशेष बल दिया । इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व आचार्यों को श्री सीताराम शर्मा जी ने एवं पूर्व छात्रों ने अपने वर्तमान आचार्यों को सम्मान भेंट प्रदान किया।
      इस अवसर पर रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्या श्रीमती राज मित्तल, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार उपाध्याय  एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य  श्री सुरेश चंद्र पांडे एवं विद्या मंदिर तथा शिशु मंदिर के सभी आचार्य आचार्या उपस्थित रहे। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

Alumni of Sheela Agrawal Saraswati Vidya Mandir, Lohardaga, school held an Acharya Samman Ceremony, which started by lighting lamps.