बडे हर्ष के साथ समस्त पालक, मातायेंं, पूर्व छात्र- भैया/बहनों को सूचित किया जाता हैं कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीकृृष्ण का जन्म-उत्सव कार्यक्रम कल दिनांक ३०-०८-२०२१ को प्रातः 08:00 बजे विद्यालय भवन में रखा गया है, जिसमें समस्त विभाग प्रमुख, संयोजक गण, समस्त पूर्व छात्र परिषद के सदस्य एवं ग्रामीणजन सादर आमंत्रित है, कृपया समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये। 🙏🏻
प्रधानाचार्य
सरस्वती शिशु मंदिर पिपलिया
सिराली जिला हरदा