मार्च १२ तारीख को भगबद् गीता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नयापल्ली,भुबनेश्वर में प्रान्त पूर्वछात्र बैठक अनुष्ठित हुआ था। इसी में ४२ पूर्वछात्रों ने अंश ग्रहण किया था। पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री शिमान आनंद राओ पर्धी ने योगदान दे कर उद्वोधन दिया था। पूर्वछात्रों ने बैठक में सालों का वार्षिक योजना प्रस्तुत किए थे।