Vidya Bharati Purv Chatra started a campaign - Vidya Bharati Utsav 2020 where we are aiming for maximum Alumni registration in the Alumni portal. Kindly join us to make Vidya Bharati Alumni the world's largest Alumni Network.
Post your beautiful moments with schools, teachers, batchmates using the hashtag #MySchoolMyPride
To register as alumni visit: www.vidyabharatialumni.org/alumni/register
Become an Alumni Ambassador by filling out this form https://forms.gle/2YBa2MRCCMYDRYr37
Vidya Bharti Alumni Meeting: 14 October 2020
Meeting of All Alumni State and Zone Conveners. Mr. Vijay Nadda Ji gave his guidance
Meeting of Vidya Bharti Alumni Council, North East (Bihar, Jharkhand): 15th October 2020
Honorable Agricultural Organization Minister Mr. Khayaliram Ji gave his guidance
#MySchoolMyPride
First student of SMB Gita School Kurukshetra Sh Ratan Lal Bansal (1948 Batch), submitted his Alumni Form
#MySchoolMyPride
84 years old Shri Laxman Das Madan, alumni of SMB Gita School Kurukshetra (1953 batch) filled the alumni membership form
#MySchoolMyPride
Press release covered the news of 89 years old Mr. Varyam Singh Ji, alumni of SMB Gita School Kurukshetra (1950 batch) filling the alumni membership form
My School, My Pride Campaign started on 18th October 2020
Bal Vidya Mandir, Palace Compound, Imphal, Manipur
#MySchoolMyPride
84 years old Mr. Ram Prakash Gujrani Ji, Alumni of SMB Gita School Kurukshetra (1953 batch) filled the alumni membership form
Vidya Bharati Utsav 2020 : My School, My Pride Campaign starts
Creative highlights the benefits of registering in Vidya Bharati Alumni official portal
Keep sharing beautiful moments with schools, teachers, batchmates using the hash tag #MySchoolMyPride
#VIDYA_BHARTI_UTSAV_2020 #मेरा_स्कूल_मेरा_गौरव
विद्याभारती के "अधिकतम सदस्यता अभियान" का सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर विद्यालय भोपाल ने किया शुभारंभ
विचारों से आजाद रहें लेकिन संस्कारों में बंधकर रहें #VidyaBharati #MySchoolMyPride
Recollect those beautiful evergreen moments you had in school, those childhood friends with whom you shared tiffin, those teachers who were more than parents, those morning prayers and vandanas, those exciting times during sports and cultural events. Lets relish all those moments by being part of Vidya Bharati Utsav 2020 : My School, My Pride Campaign
श्री अरुण अग्रवाल जी (1961 बैच) के सरस्वती शिशु मंदिर हापुड़ के पूर्व छात्र हैं|उन्होंने अपना पंजीकरण कर विद्या भारती उत्सव अभियान का शुभारंभ किया|
यादें बचपन की याद आती हैं, वो सायकिल से गिरना,
गिर के फिर संभलना, और दोस्त का कहना,
मैं हूं ना।
कूद-कूदकर, उछल-उछलकर,
होता है मस्ती का मन।जब बजती छुट्टी की घंटी,
टन-टन-टन-टन, टन-टन-टन-टन।
पूर्व छात्र जन्मदिनोत्सव ।
पूर्व छात्र भैया - सिद्धांत धाकड़ ने आज स-परिवार विद्यालय आकर आचार्य परिवार के साथ मनाया अपना जन्म दिवस साथ ही साझा किए अपने अध्ययन के समय के अनुभव ।
भारत विविधताओं से भरा देश है, जिसकी वजह से यहाँ कला कई रूपों में सामने आती है । साथ ही कला का एक ही रूप अलग- अलग जगहों पर अपनी विशेषता के लिए ख़ुद को संवारता है ।
पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान मे विद्या उत्सव के अन्तर्गत मेरा स्कूल मेरा गौरव कार्यक्रम के पत्रकार वार्ता एवं बलिया जनपद के प्रथम विद्यालय के प्रथम सत्र के पूर्व छात्र श्री विवेकानंद जी को इस उत्सव का राजदूत बनाया गया तथा उनको पूर्व छात्र परिषद के पोर्टल से जोड़े जाने हेतु पंजीकरण कराया गया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिला के जिला प्रचारक श्रीमान सतेन्द्र जी भाई साहब एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रा एवं बलिया सदर की नायब तहसीलदार श्रीमती जया सिंह एवं इस उत्सव पर पूर्व प्रधानाचार्य श्री मणि राम मिश्रा जी ने प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिला के जिला प्रचारक श्रीमान सतेन्द्र जी भाई साहब ने इस उत्सव को सफलता पूर्वक आयोजित होने की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पूर्व छात्र एवं परिषद के पदाधिकारीगण,एवं बलिया जनपद के समस्त प्रधानाचार्य बन्धु उपस्थित रहे।तथा हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व छात्र श्री अम्बादत्त पांडेय जी ने भी अपना बहुमुल्य समय एवं सहयोग प्रदान किया।
Small acts when multiplied by millions of people can transform the world.
Nilesh Tiwari working in TCS, Netherlands, Alumni of 1998 batch of Kalyan Ganj School, Malwa donates Rs. 21000 for Covid relief to his school. #MySchoolMyPride
Malwa region of India aims to register 20,000 Alumni under the campaign #MySchoolMyPride
“योग”, जीवन का वह दर्शन हैं ।
जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता हैं ।
सरस्वती संवाद - विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों के साथ वार्ता । विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद महाकोशल के Facebook पेज से लाइव on Oct 25, Sunday, 12 PM. #MySchoolMyPride
Facebook Live Link -
www.facebook.com/पूर्व-छात्र-परिषद-विद्या-भारती-महाकोशल-प्रांत-जबलपुर-2109332959092834
Join us to make Vidya Bharati Alumni the world's largest Alumni Network.
To register as alumni visit: www.vidyabharatialumni.org/alumni/register
Become an Alumni Ambassador by filling out this form https://forms.gle/2YBa2MRCCMYDRYr37
To become a student mentor fill out this form: https://forms.gle/jSBHbsj8mck1ESY68
Small acts when multiplied by millions of people can transform the world.
पूर्व छात्र परिषद के भैया सिकंदर ,कार्तिकेय ,डॉ. सीताराम के द्वारा ₹100000 का चेक आज माननीय संगठन मंत्री विद्या भारती ब्रज प्रदेश को पूर्व छात्र प्रमुख आचार्य श्री अमित चतुर्वेदी (वरिष्ठ आचार्य श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर) के साथ दिया गया सभी भैया श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर (विद्याभारती पूर्व छात्र )के पूर्व छात्र हैं श्रीहरी शंकर जीने सभी को धन्यवाद दिया प्रचार विभाग ,ब्रज प्रदेश #MySchoolMyPride
Vidya Bharati Purv Chatra Lata Bhat from Noida explains beautifully about Vidya Bharati Utsav
मेरा स्कूल, मेरा गौरव - अधिकतम सदस्यता अभियान #MySchoolMyPride
उड़ने दो परिंदों को अभी शोरव हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते..
श्री सुधीर गोयल जी (1964 बैच) के सरस्वती शिशु मंदिर हापुड़ के पूर्व छात्र हैं|उन्होंने अपना पंजीकरण कर विद्या भारती उत्सव अभियान में भाग लिया| #MySchoolMyPride
सरस्वती संवाद
विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों के साथ वार्ता. विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद महाकोशल के Facebook पेज से लाइव on Oct 25, Sunday, 12 PM. #MySchoolMyPride
दौड़ते हुए बच्चे और p.t sir का चिल्लाना विशिल बजा करके बच्चों को दौडाना ....
आचार्य संस्कृतानंद हरि जी :
विद्या भारती उत्सव 2020( मेरा स्कूल, मेरा गौरव) की सफलता हेतु संस्कृत में सन्देश।आजीवन संस्कृत सम्भाषण व्रत धारी आचार्य संस्कृतानन्द हरि महाभाग(श्री उमेश्वर दयाल सिंह कौशल), वडोदरा गुजरात।बाल्यकाल से ही जगद्गुरु शंकराचार्य श्री चंद्रशेखर सरस्वती जी सानिध्य में रह कर वेद, वेदांग का 20 वर्षों तक अध्ययन किया एवं देवभाषा संस्कृत की सेवा का व्रत धार लिया।विश्व के कई संस्थानों में हिन्दू वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में भी वैदिक संस्कृति पर सम्भाषण किया।श्रेय और प्रेय से दूर निस्पृह सरल जीवन व्यतीत करते हुए देवभाषा संस्कृत की सेवा में आयु के 63 वर्ष में सतत संलग्न।श्री संस्कृतानंद हरि जी श्री मद भगवदगीता विद्यालय कुरुक्षेत्र के 1971 बैच के पूर्व छात्र हैं।आपके पिता जी स्व गुरुदयाल कौशल जी गीता विद्यालय कुरुक्षेत्र के सर्वप्रथम शिक्षक(1946 से) भी रहे ।#MySchoolMyPride
Brinda Laxmi Jamatia, Purva Chatra of Tripura requesting all alumni of Tripura to register themselves at Vidya bharati alumni portal.
जय नारायण विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती कानपुर प्रान्त द्वारा विद्या भारती उत्सव 2020
मेरा स्कूल मेरा गौरव अभियान
मां भारती की सेवा में 68 वर्षों से समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन विद्या भारती के पूर्व छात्र परिषद इकाई द्वारा मेरा स्कूल मेरा गौरव अभियान का आयोजन दिनांक-28/10/2020 को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज महरौनी ललितपुर (उ0 प्र0) में किया गया
Saraswati Shishu Vidya Mandir, Bettiah - Alumni Day (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया)
भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, झाँसी विद्यालय में आज 29 अक्टूबर 2020 को विद्यालय में विद्या भारती उत्सव कार्यक्रम में मेरा स्कूल मेरा गौरव कार्यक्रम का उदघाटन समारोह संम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार गोस्वामी, मुख्य वक्ता प्रफुल्ल सक्सेना, पूर्व छात्र परिषद प्रमुख राकेश बदवार एवं सभी आचार्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र शुभम कंचन, राहुल सरवरिया, शिवम सक्सेना, सचिन श्रीवास, शिवम शर्मा, मनीष वर्मा, सचिन परिहार, नितेश कुशवाहा, पुष्पक अरोरा आदि छात्र उपस्थित रहे. उप प्रधानाचार्य सुरेश गोस्वामी, प्रफुल्ल सक्सेना, शुभम कंचन ने अपने-2 विचार व्यक्त किये.
विद्या भारती उत्सव 2020 "#मेराविद्यालयमेरा_गौरव" कार्यक्रम का शुभारंभ स वि म इ का लंका रोड बिंदकी फतेहपुर में हुआ
आज दिनांक 29/10/2020 दिन गुरुवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज चरखारी के सभागार मे दोपहर एक बजे से "मेरा विद्यालय मेरा गौरव" नामक कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के पुरातन छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही इस अवसर पर विद्यालय पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल बड़ोनिया जी, भारतीय जनता पार्टी जनपद महोबा के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय श्री योगेश मिश्रा जी, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष चरखारी आदरणीय श्री रजनीश गुप्ता जी,तथा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए पूरी तरह से समर्पित आदरणीय श्री कीर्तिराज जी उपस्थित रहे ।। कार्यक्रम के शुभारम्भ में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाचन कार्यक्रम हुआ इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय श्री छत्रसाल स्वर्णकार जी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया तथा "मेरा विद्यालय मेरा गौरव" कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल बड़ोनिया जी तथा भारतीय जनता पार्टी जनपद महोबा के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय श्री योगेश मिश्रा जी ने भी पुरातन छात्र परिषद की उपयोगिता को बताया ।इस अवसर पर बडी संख्या में पुरातन छात्र परिषद के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।"मेरा विद्यालय मेरा गौरव" कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य आदरणीय श्री रामबहादुर जी ने किया ।।कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय श्री छत्रसाल स्वर्णकार जी ने आये हुये सभी महानुभावों का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया ।।
आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर बांदा में विद्या भारती कानपुर प्रांत के आवाहन पर विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद इकाई के द्वारा मेरा स्कूल मेरा गौरव अभियान का शुभारंभ किया गया है विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान विजय कुमार जी ने मां सरस्वती के चित्र का वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के पूर्व छात्र एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमान मनोज कुमार जी ने कहा कि पूर्व छात्रों का योगदान सदा ही राष्ट्रहित एवं विद्यालय के विकास में रहा है पूर्व छात्र निखिल सक्सेना ने आवाहन किया कि अधिक से अधिक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट विद्या भारती डॉट ओआरजी लेकर आ कर विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों में अपना सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम में पूर्व छात्र अभिषेक शुक्ला कृष्ण कुमार सिंह ओंकार सिंह शैलेंद्र सिंह आशीष तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री महादेव जी ने कार्यक्रम का संचालन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अतुल कुमार बाजपेई जी ने सभी अतिथियों एवं पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रचार प्रमुख विष्णु दत्त द्विवेदी ने मीडिया को प्रदान की
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, बाँदा में "मेरा स्कूल, मेरा गौरव"अभियान का शुभारंभ किया गया।
सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, वी० आई० पी० रोड फतेहपुर में एल० एम० एस० एप के द्वारा छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस कैसे संचालित हो इस विषय पर बैठक की गई, बैठक में निराला नगर लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए बालक वर्ग हिन्दी संवर्ग के राजेश मिश्रा जी, अंग्रेजी सवर्ग आचार्य दीपक चतुर्वेदी, एवं मानेष सिंह जी के द्वारा कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन हेतु आचार्यों को प्रक्षीक्षण दिया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान नरेन्द्र सिंह जी ने की, अंग्रेजी संवर्ग के प्रभारी श्रीमान सुशील तिवारी जी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालय के सभी आचार्यों एवं आचार्या बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
हमीरपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मे विद्या भारती कानपुर प्रान्त के आवाहन पर विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद ईकाई के द्वारा ‘‘मेरा स्कूल मेरा गौरव’’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र जी ने मॉ सरस्वती के चित्र का वन्दन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा उन्होने इस निमित्त पूर्व छात्रो को अधिकतम सदस्य के रुप मे जुड़ने का आवाहन किया। विद्यालय के माधव भवन प्रभारी आचार्य बलराम सिंह कहा कि पूर्व छात्रो का योगदान सदा ही राष्ट्रहित एवं विद्यालय के विकास मे रहा है। विद्यालय के पूर्व छात्र अमित कुमार (जिला सेवायोजन अधिकारी हमीरपुर) एवं सागर साहू (अध्यापक) ने आवाहन किया कि अधिक अधिक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन विद्या भारती के पोर्टल www.vidyabhartialumni.org/alumni/register पर करके संचालित गतिविधियो मे अपना सहयोग प्रदान करें। इस कार्यक्रम का संचालन संगीताचार्य ज्ञानेश जडि़या द्वारा किया गया तथा आभार कार्यक्रम प्रमुख आचार्य मातादीन त्रिपाठी ने किया और उन्होने पूर्व छात्रो को सम्मानित भी किया। वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
श्री शीलचंद कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पर पूर्व छात्र परिषद बलदेव के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
"#मेराविद्यालयमेरा_गौरव"
पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती कानपुर प्रान्त द्वारा विद्या भारती उत्सव 2020 स वि म इ का तिर्वा कन्नौज में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाहर दतिया गेट झांसी में विद्या भारती उत्सव 2020 के अंतर्गत चलाए गए पुरातन छात्र परिषद हेतु अधिकतम सदस्यता अभियान शुभारंभ कार्यक्रम आज विद्यालय में शुभारंभ कार्यक्रम के माध्यम से पूर्ण हुई। यह अभियान 17 नवंबर 2020 तक अनवरत चलता रहेगा।
Vidya Bharati Alumni Registration Drive under Vidya Bharati Utsav 2020 #MySchoolMyPride at शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाहर दतिया गेट झांसी में विद्या भारती उत्सव 2020 के अंतर्गत चलाए गए पुरातन छात्र परिषद हेतु अधिकतम सदस्यता अभियान शुभारंभ कार्यक्रम आज विद्यालय में शुभारंभ कार्यक्रम के माध्यम से पूर्ण हुई। यह अभियान 17 नवंबर 2020 तक अनवरत चलता रहेगा।
शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें बदायूं जनपद के जिला संयोजक के रूप में बहन कुसुम लता जी एवं भैया नवीन माहेश्वरी जी तथा सह संयोजक के रूप में भैया दीपेश कुमार एवं भैया शिवम शंखधार की घोषणा की गई। बैठक में समाज के पिछड़े असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों की सहायता के लिए स्किल डेवलपमेंट केंद्र पर्यावरण संरक्षण रक्तदान संस्कार केंद्र आदि पर प्रकाश डाला गया एवं अखिल भारतीय स्तर पर पूर्व छात्रों के जोड़ने के लक्ष्य पर जोड़ दिया गया । इस अवसर पर प्रांत प्रमुख श्रीमान संजय गोस्वामी जी, प्रांतीय महामंत्री श्रीमान रवि कांत चावला जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति शर्मा प्रांतीय संपर्क प्रमुख श्रीमन आशुतोष आर्य जी, प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह जी, राजकुमार सिंह सेंगर,जवाहर लाल रस्तोगी, श्रीमान आलोक रस्तोगी माखनलाल राजपूत ,सौरभ सिंह नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे। #MySchoolMyPride
Alumni from Jodhpur talks about My School, My Pride campaign
Manish Sharma, alumni of Sharada Bal Niketan Sr.Sec. Nagaur from Jodhpur pranta talks about My School, My Pride campaign.
अंतरात्मा को आवाज दे
की जाती सुरों की साधना।
संगीतमय जीवन बनाकर
होती ईश्वर की आराधना।
Around India, Vidya Bharati Utsav 2020 creating buzz
Vidya Bharati Utsav 2020 : My School, My Pride
Class 10 and Class 12 students need your guidance and career counselling. Be instrumental in shaping their future. Register on #VidyaBharatiAlumniPortal to become a mentor to Vidya Bharati students through these simple steps:
To become a mentor you can also fill out the form: https://forms.gle/jSBHbsj8mck1ESY68
मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे,
जिन्दगी में वो मुस्कुराहट नही आई जो बचपन में देखे...
कितने खुबसूरत हुआ करते थे
बचपन के वो दिन,
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से,
दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
Shri. Nirmal Gehlot Ji talks of Vidya Bharati Utsav 2020
Vidya Bharati Alumni Shri. Nirmal Gehlot Ji, Founder, Utkarsh Classes from Jodhpur talks of Vidya Bharati Utsav 2020. #MySchoolMyPride
Vidya Bharati Deepawali Utsav 2020 - an initiative of Vidya Bharati Alumni
This Deepawali, Vidya Bharati Alumni requested Vidya Bharati family of more than 1 crore, to take 5 pledges, to light Diyas/Lamps dedicated to our Nation, School/Education Institutes, Soldiers, Farmers, Corona Warriors.
We have all heard of चाय पे चर्चा अभियान but this is विद्यालय प्रांगण में
मेरा विद्यालय मेरा गौरव पे चर्चा. A moment of #MySchoolMyPride campaign captured at सरस्वती शिशु मन्दिर चेतिया
सरस्वती शिशु मंदिर बीटीआई मार्ग खरगोन में पूर्व छात्र सम्मेलन विद्या उत्सव 2020 संपन्न हुआ| इस अवसर पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री मा. श्रीयुत श्री राम जी आरावकर मालवा प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री मा. अखिलेश मिश्र प्रांत प्रमुख श्री पंकज जी पवार एवं विभाग समन्वयक सत्यनारायण जी लववंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे| कार्यक्रम में मालवा प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शालिनी रातोरिया पूर्व छात्र के रूप में उपस्थित थी | कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व प्राचार्य श्रीमती शुक्ला दीदी का सम्मान किया गया |प्राचार्य श्री गोपाल कृष्ण मागरोले ने बताया कि इस कार्यक्रम मे विभिन्न बैचेस के चयनित पूर्व छात्र भैया बहिनो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
विद्या भारती दीपावली उत्सव - 2020 - an initiative of Vidya Bharati Alumni
#MySchoolMyPride campaign at सरस्वती बालिक विद्या मन्दिर, रायबरेली by Vidya Bharati Alumni
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
Diyas were lit this Deepawali at sacred places, temples, places of worship as a symbol of Bhakti
आत्मनिर्भर भारत के तहत विद्यालय (Saraswati Shishu Mandir Karrapur ) में मिट्टी और गोबर से दीपक निर्माण कार्यशाला. #MySchoolMyPride
आओ विद्या भारती परिवार मिलकर दीपावली में 1 करोड़ दीप जलाएं। मिट्टी के दिये जलाएं, दिये उपहार में भी दें। #VocalForLocal.
सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर भोपाल में पूर्व छात्रों का दीपोत्सव एवं मिलन समारोह आयोजित हुआ।
5 दीपक : 5 संकल्प #मेरास्कूलमेरा_गौरव
विद्याभारती पूर्वछात्र दीपावली मिलन समारोह - 2020 में सरस्वती विद्या मंदिर,राजगढ़ के समस्त पूर्व छात्र भैया/बहिन सस्नेह आमंत्रित हैं ।
दिनांक-18 नवम्बर-2020
समय- सायं 4:00 बजे ।
स्थान- सरस्वती विद्या मंदिर डॉ. हेडगेवार काॅलोनी राजगढ़ ।
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
Diyas were lit this Deepawali at home, work places, schools to share love and respect with our near ones.
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
Natwar Jangid, alumni of Sharada Bal Niketan Madhyamik, Degana, Rajasthan talks about My School, My Pride campaign.
All over India, Vidya Bharati Deepawali Utsav starts
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
Diyas this Deepawali were lit as a support towards the brave Indian soldiers, farmers, corona warriors like doctors, nurses, police men, hospital support staff.
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
This Deepawali Vidya Bharati selflessly helped those who are need of support.
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
Vidya Bharati family took pledge to light 1100 Diyas this Deepawali as a support towards Ram Mandir. As a symbol of respect to the countless struggles, sacrifices, sadhanas towards success of Ram Mandir at Ayodhya.
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni - celebrations this Deepawali
Join us to make Vidya Bharati Alumni the world's largest Alumni Network
विद्या भारती दीपावली उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni- Vidya Bhararti Purv Chatra wishes everyone Happy Deepawali
All over India, Vidya Bharati celebrated Vidya Bharati Deepawali Utsav. We have crossed 1 lakh Alumni registration submission on the eve of Deepawali making the Alumni registration strength to more than 300,000. We thank each and everyone for making this happen and helping to build the world's largest Alumni Network.
Vidya Bharati Utsav is still not over, more Alumni Meets happening to celebrate the spirit of being a Vidya Bharati Alumni. Lets come together to make this Alumni network one of the largest in the world. More than 300,000 Alumni have already joined the portal. Refer your friends, batch mates, teachers who been part of Vidya Bharati family to join the portal.
सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कलालिया में पूर्व छात्र सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ जिसमें लगभग 100 से अधिक भैया बहन सम्मिलित हुए #MySchoolMyPride #Malwa
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच जालौन में मेरा विद्यालय मेरा गौरव के द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ #MySchoolMyPride
विद्या भारती उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
बिद्या भारती, शिक्षा बिकास समिति ओडिशा का स्वाबलम्वी पूर्वछात्र बेठक मे बिद्या भारती का संगठन मंत्री मा. काशीपति जी और सह संगठन मन्त्री मा. गोबिंद जी मार्गदर्शन किया है।
विद्या भारती उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumn
नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 'विद्या भारती उत्सव- 2020 "मेरा विद्यालय, मेरा गौरव" का समापन कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भगवान सिंह सेंगर जी संभाग निरीक्षक कन्नौज, विशिष्ट अतिथि डॉ डीपी सिंह जी, प्रबंधक श्री राघव मिश्र जी एवम प्रधानचार्य श्री नवीन कुमार अवस्थी जी ने किया ।
कार्यक्रम की प्रस्तावकी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान नवीन कुमार अवस्थी जी ने प्रस्तुत की । बहिन दीक्षा तथा अंजलि के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में पूर्व छात्रों में भैया कृष्ण कुमार ने अपने संस्मरण में प्रस्तुत संस्मरण को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय डीपी सिंह जी ने अपने उद्बोधन के द्वारा पूर्व छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जोर दिया। अंत में कार्यक्रम में आए हुए समस्त पदाधिकारियों पूर्व छात्रों विद्यालय के समस्त आचार्य कर्मचारियों का आभार एवं धन्यवाद पूर्व छात्र परिषद प्रभारी श्री तेज सिंह गौतम ने किया।
Vidya Bharati Purv Chatra Parishad is thankful to entire Vidya Bharati Alumni Community and Vidya Bharati Family. #MySchoolMyPride #Bharat
Vidya Bharati Utsav continues as more Alumni Meets are getting organized in India. Celebrate the spirit of being part of Vidya Bharati Alumni. Share photos using the hashtag #MySchoolMyPride
विद्या भारती मालवा प्रांत - पूर्वछात्र पोर्टल पंजीयनअभियान. सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर रतलाम के पंजीयन १हजार से अधिक #MySchoolMyPride
विद्या भारती उत्सव 2020, an initiative of Vidya Bharati Alumni
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याण गंज खण्डवा के पूर्व छात्र भैया अमितेश बजाज और डॉक्टर स्वाति बजाज का 17 साल बाद विद्यालय आगमन हुआ | विद्यार्थी जीवन में शाला नायक बनकर नेतृत्व क्षमता प्राप्ति की अनुभूति का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा आज उसी गुण के कारण मैं 2000 कर्मचारियों वाली आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। प्रशासन, कार्य विभाजन और नेतृत्व प्रदान करते समय अपने विद्यालय जीवन को याद करता हूं। उन्होंने पूर्व छात्र पोर्टल पर पंजीयन करने एवं शाला को सहयोग करने की अपील की। दोनों ने ₹20000 गुरु दक्षिणा में दिया है एवं अपील की कि सभी पूर्व छात्र अपना पोर्टल पंजीयन अवश्य कराएं।
Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ji, Honorable Minister of Education, Government of India, has thanked Vidya Bharati Purv Chatra in his tweet and has dedicated his Vatayan Lifetime Achievement Award to all the students and teachers of Vidya Bhararti Schools. It is a great honor for us.
Join us to make Vidya Bharati Alumni the world's largest Alumni Network.
Vidya Bharati Alumni Network crossed 3 lakh, 56 thousand mark by which it becomes the largest registered Alumni Network in the world. It is a historic moment and Vidya Bharati Alumni is thankful to the entire Vidya Bharati Parivar. Our gratitude to all the teachers, school staff, students, Samiti members, Pranta and Kshetra coordinators, Purv Chatra coordinators, NRI alumni, all the family members and Karya Kartas involved directly or indirectly in this Alumni development work. Now we can say "We are part of the largest Alumni Network of the World".